हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विधायक बलराज कुंडू पर कई और लोगों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप - निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू धोखाधड़ी केस

भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बार-बार प्रदेश सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करते आ रहे महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को गुरुग्राम के एक होटल में शिकायतकर्ता परिवर्तन सिंह ने विधायक बलराज कुंडू की कंपनी द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला उजागर किया है.

fraud case against MLA balraj kundu gurugram
fraud case against MLA balraj kundu gurugram

By

Published : Oct 15, 2020, 12:35 PM IST

गुरुग्राम:प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद करने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर अब जल्द शिकंजा कस सकता है. उनके खिलाफ सेक्टर-51 थाने में साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का तो मामला दर्ज हुआ ही है इसके अलावा अब कई लोग और भी सामने आए हैं जिन्होंने बलराज कुंडू की कंपनी पर धोखाधड़ी व ठगी के आरोप लगाए हैं.

विधायक की कंपनी के खिलाफ मिली थी शिकायत

दरअसल, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक हैं. इसका मुख्य कार्यालय गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड स्थित एक बिल्डिंग में है. कंपनी में विधायक के साथ ही उनके भाई शिवराज कुंडू, बीके लांबा एवं मोहम्मद हाशिम भी निदेशक हैं.

विधायक बलराज कुंडू पर कई और लोगों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप

इस कंपनी के पास मध्य प्रदेश में एक रोड बनाने का ठेका है. पूरा प्रोजेक्ट लगभग 170 करोड़ रुपये का है, रोड की लगभग 38 किलोमीटर की जिम्मेदारी केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के सेक्टर-51 निवासी परिवर्तन सिंह की कंपनी परिवर्तन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2017 के दौरान दी थी. 38 किलोमीटर हिस्से को बनाने के लिए दोनों कंपनियों के बीच 75 करोड़ रुपये में अनुबंध किया गया था.

काम के बदले नहीं दिया गया पैसा

परिवर्तन सिंह का आरोप है कि शुरुआत में काम ठीक चला, लेकिन बाद में दिक्कत आने लगी तो उन्होंने शिकायत की. शिकायत पर केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने ध्यान नहीं दिया. परेशान होकर उन्होंने फरवरी 2019 में काम बंद कर हिसाब मांगा तो केसीसी के निदेशक शिवराज कुंडू एवं मोहम्मद हासिम ने भोपाल कार्यालय में बुलाकर कहा कि काम नहीं करने पर बकाया राशि नहीं मिलेगी और ना ही साइड से मशीन व अन्य सामान उठाने देंगे.

इसके बाद उन्होंने फिर काम करना शुरू कर दिया. उस दौरान 2 करोड़ रुपये दिए गए, शेष राशि जल्द देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन राशि नहीं दी गई. इस बीच मार्च 2019 के दौरान साइट पर अचानक मोहम्मद हाशिम एवं उसके कुछ लोग पहुंचे और काम कर रहे स्टाफ को मारपीट करके भगा दिया. यही नहीं सभी मशीन व अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया. 28 मार्च 2019 को उनकी कंपनी को टर्मिनेशन ऑफ कॉन्ट्रेक्ट का लेटर पकड़ा दिया गया. इसके बाद उन्हें गोल्फ कोर्स रोड स्थित मुख्य कार्यालय में बुलाया गया वहां शिवराज कुंडू, बीके लांबा एवं बलराज कुंडू ने बैठकर समझौते की बात की थी.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान हुई किसान की मौत

इसके तीन दिन बाद जब वे कार्यालय में पहुंचे तो शिवराज कुंडू व बीके लांबा ने धमकाना शुरू कर दिया. दोनों ने ना ही चेक दिए और ना ही समझौते की कॉपी, और कहा कि दोबारा यदि कार्यालय में आया तो जान से मार देंगे. इस बारे में गुरुग्राम पुलिस ने साजिश के तहत धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है.

कई और लोगों ने विधायक के खिलाफ शिकायत कराई दर्ज

वहीं अब बलराज कुंडू की कंपनी के खिलाफ अन्य लोग भी सामने आए हैं. ये लोग अलग-अलग प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने भी इन्हीं की एक अन्य कंपनी जिसमें मोहम्मद हाशिम व रोहित शर्मा द्वारा धोखाधड़ी की गई है, के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज कराई है.

दरअसल, गुरुग्राम में केसीसी बिल्डकाम प्राइवेट लिमिटिड का दफ्तर है, जिसके चलते अब बलराज कुंडू की कंपनी के खिलाफ लोगों ने गुरुग्राम में आकर मोर्चा खोल दिया है. हालांकि शुरुआती दौर में ये मामला राजैनतिक बताया जा रहा था, लेकिन अब अन्य प्रदेश से लोग भी कंपनी पर धोखाधड़ी व ठगी के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में अब महम से विधायक बलराज कुंडू की मुश्किलें और भी बढ़ रही है. अब देखना होगा कि बलराज कुंडू पर हुई एफआईआर पर आगे क्या कार्रवाई होती है, ये आने वाला समय बताएगा.

ये भी पढ़ें-नूंह के युवा ऐसे होंगे आत्मनिर्भर, लड़कियों ने ली ब्यूटी पार्लर चलाने की ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details