गुरुग्राम: हरियाणा सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में लगी हुई है. सरकार की ओर मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. मजदूरों के स्वास्थ्य और उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. मंगलवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई. इसी दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं को जायजा लेने नोडल अधिकारी एडीजीपी सीआईडी अनिल राव स्वंय गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
मंगलवार को गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन से बिहार के जेहानाबाद के लिए 1600 प्रवासी नागरिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. ये ट्रेन शाम के 6 बजे निकाली गई. इस दौरान एडीजीपी सीआईडी अनिल राव ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रवासी नागरिकों को स्पेशल ट्रेन में बैठाए जाने की पूरी प्रक्रिया को देखा और रेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत भी की.
रेलवे स्टेशन पर बच्चे ने काटा केक