हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम से बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन, बुजुर्गों को चप्पल और बच्चों को बांटे गए खिलौने - गुरुग्राम श्रमिक स्पेशल ट्रेन

1600 मजदूर लेकर गुरुग्राम से बिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई. इस ट्रेन में नोडल अधिकारी एडीजीपी सीआईडी अनिल राव ने बड़ों को चप्पल और बच्चों को खिलौने बांटे. साथ ही रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया.

migrant train departure from gurugram to bihar
बच्चों को खिलौने बांटते एडीजीपी सीआईडी अनिल राव

By

Published : May 26, 2020, 11:23 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में लगी हुई है. सरकार की ओर मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं. मजदूरों के स्वास्थ्य और उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. मंगलवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई. इसी दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं को जायजा लेने नोडल अधिकारी एडीजीपी सीआईडी अनिल राव स्वंय गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.

मंगलवार को गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन से बिहार के जेहानाबाद के लिए 1600 प्रवासी नागरिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. ये ट्रेन शाम के 6 बजे निकाली गई. इस दौरान एडीजीपी सीआईडी अनिल राव ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर प्रवासी नागरिकों को स्पेशल ट्रेन में बैठाए जाने की पूरी प्रक्रिया को देखा और रेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत भी की.

रेलवे स्टेशन पर बच्चे ने काटा केक

अनिल राव ने कुछ यात्रियों से भी बातचीत करके पूछा कि उन्हें अपने ठहरने के स्थान से रेलवे स्टेशन तक आने में कोई असुविधा तो नहीं हुई. यात्रियों ने हरियाणा सरकार और गुरूग्राम जिला प्रशासन की ओर से गई व्यवस्था को सराहा और बताया कि उन्हें ट्रेन में बैठने से पहले टिकट, भोजन, पानी आदि मुफ्त दिया गया है. इस ट्रेन में बिहार के गया के लिए अपने अभिभावकों के साथ सफर के लिए आए 2 साल के रोशन का जन्मदिन भी मनाया गया.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं- अनिल विज

एडीजीपी अनिल राव की मौजूदगी में बच्चे ने अपना केक काटा. इस अवसर पर ट्रेन में सफर कर रहे सभी बच्चों को खिलौने बांटे गए, जबकि अन्य जरूरतमंद लोगों को चप्पल बांटी गई. बिहार के लिए जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में सभी यात्रियों को सफर के लिए गुड़ और चना के पैकेट भी दिए गए, जो सफर में उनके काम आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details