गुरुग्राम: कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 में शून्य मासिक बिक्री हुई है. इस बात की सूचना मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को दी है. भारत में ऑटोमोटिव कंपनियों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मारुति ने घरेलू बाजार में एक महीने में एक भी कार नहीं बेची.
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की अप्रैल 2020 में घरेलू बाजार में बिक्री शून्य थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार के आदेशों के अनुसार सभी उत्पादन सुविधाएं बंद थीं. कार निर्माता कंपनी ने 22 मार्च से केंद्र के आदेशों का पालन करते हुए किसी भी तरह के उत्पादन की सेवा को रोक दिया था ताकि भारत में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 74