गुरुग्राम: साइबर सिटी से हत्या का एक चौंका देने वाला मामले सामने आया है. यहां आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात एक कर्मचारी के ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या करने के आरोप लग रहे हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ पहले भी मारपीट की गई थी.
मृतक के शव की कोरोना जांच भी होगी
मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस को उपलब्ध कराए गए ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने मृतक के तीन सालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव का कोरोना सैंपल लेकर भी भेजा है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
दरअसल, मृतक के चाचा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि झज्जर के लोवा कला गांव निवासी सोमबीर दिल्ली एयरपोर्ट में नौकरी करता था. 16 साल पहले गुरुग्राम के झाड़सा निवासी मीना से उसकी शादी हुई थी. वहीं इनके 14 और 8 साल के दो बच्चे हैं. तकरीबन दो महीने पहले पति-पत्नी में हुए झगड़े के कारण मृतक सोमबीर अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ आया.
ससुरालवालों ने बुलाकर की थी मारपीट
इसके बाद 17 अप्रैल को उसे पत्नी को लाने ससुराल बुलाया गया तो उसके सालों समेत अन्य लोगों ने बुरी तरह उसके साथ मारपीट की जिससे वह जख्मी हो गया. उसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चला. आरोप है कि 15 मई को उसके सालों ने दोबारा उसे बुलाया तो वो फिर वहां चला गया. वहीं ससुराल आकर उसने अपनी भांजी मंजू को फोन कर कहा कि वह लोग मुझे जहर देकर मारना चाहते हैं.
इसके बाद जब परिवार के लोगों ने वीडियो कॉल किया तो मृतक के साले ने फोन उठाया और उसने बताया कि शराब पीकर सोमबीर अचेत पड़ा है अगले दिन सूचना मिली कि सोमवीर की मौत हो गई है. परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने शाम को मृतक के साले हरिराम, नरेश कुमार उर्फ बल्लू और प्रदीप उर्फ डूडल के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवक ने कार के अंदर की आत्महत्या