गुरुग्राम: साइबर सिटी में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. एक युवक गुस्से में कहीं से चाकू ले आया और पैदल घर की ओर जा रहे अपने दोस्त के सीने पर वार कर दिया. एक ही वार में युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई की शिकायत पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, बुधवार देर रात को ग्वाल पहाड़ी गांव से दिल्ली के मांडी गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ राहगीरों ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान दिल्ली के मांडी गांव निवासी 30 साल के देशराज के रूप में की गई. मृतक के भाई को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा. उसने पुलिस को शिकायत दी कि गांव ग्वाल पहाड़ी निवासी 22 वर्षीय सौरभ उसके भाई देशराज के साथ देर रात शराब पी रहा था.