हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में आइसोलेशन वार्ड की खुली पोल, मरीज के परिजनों ने ट्विटर पर वायरल की तस्वीरें - गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड पोल खुली

सोशल मीडिया पर गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड की खराब व्यवस्था बताने वाला एक ट्वीट वायरल हो रहा है. ट्वीट में फोटो शेयर की गई हैं. जिससे आइसोलेशन वार्ड की सच्चाई सामने आ गई है.

man exposed gurugram  isolation ward reality by tweet
गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड

By

Published : May 17, 2020, 3:47 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:10 PM IST

गुरुग्राम:कोरोना के मरीजों के लिए हरियाणा सरकार और गुरुग्राम जिला प्रशासन बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर तमाम दावे कर रहा है. लेकिन रोजाना जिला प्रशासन के दावों की पोल कोरोना मरीज खोल रहे हैं. जहां पहले एक फैमिली ने आइसोलेशन वार्ड की खराब व्यवस्था की वीडियो बनाकर जिला प्रशासन पर आरोप लगाए थे और सीएम खट्टर से मदद की गुहार लगाई थी. अब ट्विटर पर एक कोरोना मरीज के परिजन का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

ट्वीट

कोरोना मरीज के परिजन अंकित भारद्वाज ने ट्वीट करके गुरुग्राम प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. अंकित के ब्रदर इन लॉ कोरोना पॉजिटिव हैं. जो पंजाब नेशनल बैंक के कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आया था.

गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड

उन्होंने बताया कि पहले तो उन्होंने सरकार के हेल्पलाइन नंबर और आरोग्य सेतु एप पर संपर्क किया. लेकिन वहां से कोई भी मदद नहीं मिली तो 2 दिन बाद उन्होंने हारकर प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाया.

गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड

जहां पर 4900 रुपये लेकर उनका टेस्ट किया गया. रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. तब भी आरोग्य सेतु एप और गवर्नमेंट की हेल्पलाइन नम्बर से कोई मदद नहीं मिली. ना ही कोई एंबुलेंस पहुंची.

गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड

उन्होंने ट्वीट में बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक हेल्पलाइन ने फोन उठाया और एंबुलेंस उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर 9 में बने आइसोलेशन वार्ड में ले गई. हालांकि पूरी फैमिली का टेस्ट किया जाना था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा वो भी नहीं किया गया. ऐसे में सेक्टर-9 की खराब व्यवस्था की पोल उन्होंने ट्विटर पर खोल दी है.

गुरुग्राम आइसोलेशन वार्ड

ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि ना तो ढंग से खाना मिल रहा है और ना ही साफ-सफाई की कोई आइसोलेशन वार्ड में व्यवस्था है. साथ ही साथ 2 दिन बाद डॉक्टर मरीज को देखने के लिए पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में पुलिस और दो बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में गोली लगने पर किया काबू

Last Updated : May 17, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details