गुरुग्राम:साइबर सिटी में बीती 21 जनवरी को हथियार के बल पर कार, लैपटॉप और चैन लूटने वाले मिर्जापुर के कुख्यात बदमाश को उसके दो अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कार, लैपटॉप, चैन और वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.
बदमाशों का सरगना यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला है. जो इससे पहले भी अपहरण, चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस बार इसने अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर सिटी के घाटा रोड पर एक कार चालक को हथियार के बल पर बंदी बनाया और गुरुग्राम के ही उल्लाहवास गांव की सड़क पर फेंक कर कार ले फरार हो गया था.
घाटा के पास से हथियारों के बल पर कार लूटे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा शुरू कर दिया. साइबर सिटी की सड़कों पर पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली चलती रही. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को एक स्थान पर छोड़ कर छिप गए. पुलिस तीन दिन तक अपराधियों को तलाशती रही.
ये भी पढ़ें-बेंगलुरु कस्टम ने जब्त की 5.98 लाख की विदेशी सिगरेट