गुरुग्राम: साइबर सिटी में प्रधानमंत्री की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए एलटीएस ऑफिस में बैंकर्स की बैठक हुई. जिसमें बैंकर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर्स को दिए जा रहे दस हज़ार रुपये के लोन के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही बैंकर्स को चेतावनी दी गई कि वेंडर्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
वहीं इस दौरान नगर निगम गुरुग्राम के कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने स्ट्रीट वेंडरों को सस्ती ब्याज दरों पर मिलने वाले 10 हजार रुपये के लोन के लिए वेंडिंग सर्टिफिकेट दिए. प्रथम चरण में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक हजार वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट और लेटर ऑफ रिकमंडेशन दिए गए.
नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक लगभग 1600 स्ट्रीट वेंडरों के आवेदन पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त हुए हैं. इस योजना के तहत दस हजार की राशि सस्ती ब्याज दरों पर विभिन्न बैंकों द्वारा लोन के रूप में मुहैया करवाई जा रही है. जिसे वापस लौटाने की 1 साल की समय सीमा रखी गई है. वहीं नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में 1600 आवेदनों में से 380 स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिया जा चुका है और 400 वेंडरों को अगले दो-तीन दिन में लोन दे दिया जाएगा.