गुरुग्राम:जिले के पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव मोकलवास के कुलदीप यादव इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलेंगे. गुरुवार को लगी आईपीएल की बोली में राजस्थान की टीम ने कुलदीप यादव को 20 लाख रुपये में खरीदा है.
कुलदीप यादव ने गांव की तंग गलियों से क्रिकेट की शुरुआत कर आईपीएल तक का सफर तय किया है. राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप यादव को 20 लाख रूपये में खरीदा है. वहीं कुलदीप यादव भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं.