गुरुग्राम: शहर का खेड़की दौला टोल प्लाजा हमेशा विवादों के घेरों में कर रहता है. यहां शुक्रवार को टोलकर्मी के साथ मारपीट की गई उसके बाद युवक गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गए. वहीं टोलकर्मी डरा सहमा हुआ है और घायल भी है. टोलकर्मी को 10 टाकें चेहरे पर आए है साथ ही पैर पर भी गंभीर चोटे हैं.
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, गाड़ी चढ़ा कर आरोपी फरार
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आए दिन टोल कर्मियों के साथ मारपीट होती रहती है. ताजा मामला शुक्रवार का है. टोल प्लाजा पर टोल कर्मी द्वारा टोल मांगे जाने पर उसके साथ पिटाई की गई. उसके बाद गाड़ी टोल कर्मी के ऊपर चढ़ा कर फरार हो गया.
पीड़ित टोलकर्मी
ये भी पढ़ें- इस गांव के पशुओं का हुआ 'लाइफ इंश्योरेंस'!
सवाल ये उठता है कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा के मद्देनजर जिस पीसीआर को तैनात किया गया है उसमें तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर आखिर बदमाश खुलेआम कर्मचारियों से बदसलूकी कैसे कर लेते. गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर झगड़े का ये पहला वाक्या नहीं बल्कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.