हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LOCKDOWN:सोहना में गरीबों की सहायता के लिए आगे आई करणी सेना - latest karni sena news sena

लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सोहना में करणी सेना गरीबों की सहायता के लिए आगे आई है. करणी सेना ने गरीब लोगों की मदद के लिए 1000 किलो आटा दान किया है. साथ ही लोगों से गरीब की सहायता के लिए आग्रह किया.

LOCKDOWN:सोहना में गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आई करणी सेना
LOCKDOWN:सोहना में गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आई करणी सेना

By

Published : Apr 10, 2020, 12:44 PM IST

गुरुग्राम: प्रदेश में लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों के सामने रोटी रोजी का संकट गहराने लगा. इस आपदा के दौर में गरीब लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं. सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब लोगों को राशन और भोजन बांटा जा रहा है. वहीं सोहना में करणी सेना गरीबों की मसीहा बनकर सामने आई है.

सोहना के शिव कुंड में गरीबों के लिए रसोई चल रही है. जिसमें करणी सेना ने 1000 किलो आटा दान किया. वहीं करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू का कहा है कि करणी सेना गुरुग्राम में भी रोजाना हजारों लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही है. वहीं उस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों की सहायता के लिए वो भी सामने आएं.

प्रदेशभर में सामाजिक संस्थाएं प्रशासन के साथ मिलकर गरीब लोगों को भोजन पहुंचा रही हैं. वहीं सोहना के शिव कुंड में गरीब लोगों के लिए रसोई बनाई गई है. ताकि गरीब लोगों तक खाना पहुंचाया जा सके. जहां पर गरीब लोगों के लिए सामाजिक संस्थाएं दान में राशन दे रही हैं. जिसकी सहायता से लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों तक भोजन पहुंच पा रहा है.

ये भी पढ़िए:अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील

वहीं करणी सेना ने भी यहां 1000 किलो आटा दान किया है. करणी सेना के अध्यक्ष ने लोगों से गरीब और असहाय की सहायता करने लिए अपील की. ताकि संकट की घड़ी में गरीब लोगों को भोजन मिल सके. इस दौरान करणी सेना के अध्यक्ष ने बताया कि गुरुग्राम में करणा सेना द्वारा रोजाना हजारों गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने सोहना के लोगों से भी अपील कि वो गरीब लोगों की सहायता के लिए आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details