हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी नेता सुखबीर खटाना की हत्या मामले में जेजेपी नेता का भाई गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने पूछताछ में किया था खुलासा - गुरुग्राम में जेजेपी नेता का भाई गिरफ्तार

गुरुग्राम के सदर बाजार में बीजेपी नेता (BJP leader murdered in Gurugram) की हत्या के मामले में हरियाणा एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है. हत्या के मामले में एसटीएफ ने जननायक जनता पार्टी के नेता रोहताश खटाना के भाई जोगिंदर खटाना को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के मुताबिक जोगिंदर खटाना ने हत्या के लिए पैसा उपलब्ध कराया था.

गुरुग्राम में जेजेपी नेता का भाई गिरफ्तार
गुरुग्राम में जेजेपी नेता का भाई गिरफ्तार

By

Published : Sep 29, 2022, 10:52 PM IST

गुरुग्राम: एक सितंबर को सदर बाजार इलाके में भाजपा नेता सुखबीर खटाना की हत्या (BJP leader murdered in Gurugram) मामले में हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जेजेपी के नेता रोहताश खटाना के भाई जोगिंदर खटाना को गिरफ्तार करके बड़ी राजनैतिक साजिश का खुलासा किया है. एसटीएफ आईजी की मानें तो हत्या के मुख्य आरोपी चमन गुर्जर ने एसटीएफ की पुछताछ में यह खुलासा किया था कि रोहताश खटाना के भाई जोगिंदर खटाना ने उसे हत्या के लिए ना केवल पैसा उपलब्ध करवाया था बल्कि उसे अपने ही जीजा की हत्या के लिए उकसाने का काम किया है.

इस मामले में एसटीएफ आईजी सतीश बालन की मानें तो हत्या का आरोपी चमन गुर्जर गैंगस्टर पपला गुर्जर का खास गुर्गा है. जिस नेता सुखबीर खटाना की हत्या उसने की है वो उसका जीजा था. जेल में मिलाई के दौरान चमन गुर्जर ने पपला से अपने जीजा की हत्या का जिक्र किया था. जिसके बाद पपला गुर्जर ने अपने शार्प शूटर भेजकर भाजपा नेता की उस वक्त हत्या को अंजाम दे डाला जब सुखबीर खटाना गुरुग्राम के सदर बाजार में कपड़ो के शोरूम में खरीददारी करने के लिए आये थे. एसटीएफ ने इस हत्याकांड में हत्यारोपी चमन गुर्जर, शूटर योगेश और जोगिंदर खटाना को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा नेता सुखबीर खटाना ने हत्या के आरोपी चमन गुर्जर की बहन से प्रेम विवाह किया था. इसी के चलते ग्रामीण चमन गुर्जर को ताने मारने लगे. उस वक्त चमन गुर्जर की उम्र 15 से 16 साल की थी. बस यही बात चमन गुर्जर को अखरने लगी. उसने सुखबीर खटाना के विरोधी ग्रुप रोहताश खटाना और उसके भाई से दोस्ती करके अपने अपमान का बदला लेने का फैसला किया. आरोप है कि तभी से जेजेपी नेता ने न केवल चमन गुर्जर को उकसाना शुरू कर दिया बल्कि सुखबीर की हत्या की साजिश के लिए पैसा भी मुहैया करवाया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details