गुरुग्राम: एक सितंबर को सदर बाजार इलाके में भाजपा नेता सुखबीर खटाना की हत्या (BJP leader murdered in Gurugram) मामले में हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जेजेपी के नेता रोहताश खटाना के भाई जोगिंदर खटाना को गिरफ्तार करके बड़ी राजनैतिक साजिश का खुलासा किया है. एसटीएफ आईजी की मानें तो हत्या के मुख्य आरोपी चमन गुर्जर ने एसटीएफ की पुछताछ में यह खुलासा किया था कि रोहताश खटाना के भाई जोगिंदर खटाना ने उसे हत्या के लिए ना केवल पैसा उपलब्ध करवाया था बल्कि उसे अपने ही जीजा की हत्या के लिए उकसाने का काम किया है.
इस मामले में एसटीएफ आईजी सतीश बालन की मानें तो हत्या का आरोपी चमन गुर्जर गैंगस्टर पपला गुर्जर का खास गुर्गा है. जिस नेता सुखबीर खटाना की हत्या उसने की है वो उसका जीजा था. जेल में मिलाई के दौरान चमन गुर्जर ने पपला से अपने जीजा की हत्या का जिक्र किया था. जिसके बाद पपला गुर्जर ने अपने शार्प शूटर भेजकर भाजपा नेता की उस वक्त हत्या को अंजाम दे डाला जब सुखबीर खटाना गुरुग्राम के सदर बाजार में कपड़ो के शोरूम में खरीददारी करने के लिए आये थे. एसटीएफ ने इस हत्याकांड में हत्यारोपी चमन गुर्जर, शूटर योगेश और जोगिंदर खटाना को गिरफ्तार कर लिया है.