हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने किया दावा, 'विकास के मुद्दे पर करेंगे जीत हासिल' - interview

बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रहेगी की पार्टी की रणनीति और किन-किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव.

umesh aggarwal

By

Published : Mar 28, 2019, 4:55 PM IST

गुरुग्राम: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं हरियाणा में 12 मई को मतदान होगा जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक सभी जमीनी स्तर पर काम करने में जुट चुके हैं.


चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने. उन्होंने कहा कि भाजपा फिर सत्ता में आएगी और विकास इस चुनाव का मुद्दा होगा जिसको लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को भी प्रचार का हिस्सा बनाया जाएगा.

बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.


चौकीदार कैंपेन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चौकीदार कैंपेन चायवाला कैंपेन की तरह बीजेपी की नैया पार लगाएगा और बीजेपी एक बार फिर बहुमत के साथ वापस आएगी. खैर ये तो 12 मई को मतदान के बाद ही पता लग पाएगा कि हरियाणा में कोन परचम लहराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details