हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चीन से आ रहे भारतीय छात्रों के लिए मानसेर में सेना ने बनाया आइसोलेशन सेंटर - manesar isolation centre corona

चीन के वुहान शहर से वापस लाए जा रहे भारतीय छात्रों को दिल्ली और मानेसर के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. इसके मानेसर में सेना द्वारा एक अस्पताल भी सेट अप किया गया है.

isolation centre in Manesar
isolation centre in Manesar

By

Published : Jan 31, 2020, 3:41 PM IST

गुरुग्राम: भारतीय सेना ने हरियाणा के मानेसर में चीन के वुहान शहर आ रहे भारतीय छात्रों के लिए एक अस्पताल सेट अप किया है. यहां डॉक्टरों और कर्मचारियों के सदस्यों की एक टीम की निगरानी में सभी छात्रों को कुछ हफ्तों तक रखा जाएगा.

स्क्रीनिंग और जांच की प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे, पहले हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही है, उसके बाद मानेसर में. यदि किसी व्यक्ति को संक्रमित होने का संदेह है, तो उसे बेस अस्पताल दिल्ली कैंटोनमेंट के आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 213 पहुंच गई है. वहीं कुल 9,692 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 5,806 मामले हुबेई प्रांत के हैं और यहां 204 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा प्याज अब मिल रहा 40 में, राहत की सांस ले रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details