गुरुग्राम: पुलिस की अलग-अलग क्राइम यूनिट ने सिटी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान तस्करी कर लाई जा रही शराब की भारी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस की अलग-अलग क्राइम यूनिट ने सिटी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान तस्करी कर लाई जा रही शराब की भारी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी खेप की बरामद 1100 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब पकड़ी गई
शराब तस्करी को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाई हुई थी और कल सुबह से लेकर कल रात तक तकरीबन 1100 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पुलिस की मानें तो गुरुग्राम के सटे राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हैं और शराब का इस्तेमाल दिल्ली चुनावों में किया जाना था इसकी आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो सेक्टर 10 क्राइम यूनिट में ट्रक में भरी 299 शराब की पेटियों के साथ साथ अलग-अलग शराब कंपनी के लेबल भी बरामद किए गए हैं.
वहीं तमाम छापेमारी और चेकिंग में शराब तस्करी से जुड़े 9 लोगों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस की मानें तो पकड़ी गई शराब की खेप में कुछ ऐसी शराब भी शामिल है जिसको हरियाणा में बेचा जाना था और इसी के मद्देनजर तमाम मामलों की जानकारी जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ साझा कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.
गौरतलब है कि बीते 1 साल में गुरुग्राम पुलिस शराब तस्करी मामलों में करोड़ों की शराब बरामद कर इसमें लिप्त तस्करों के खुलासे तो की हैं. लेकिन इसके रूट, इसमें शामिल वह बड़े तस्कर या फिर यह शराब कहां से कहां तस्करी की जाती थी और शराब तस्करी से जुड़े लोगों का क्या नेटवर्क है इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी