गुरुग्राम: सोहना अनाज मंडी और सब्जी मंडी में लोग जमकर अवैध निर्माण कर रहे हैं. मार्केट कमेटी द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. लेकिन मार्केट कमेटी द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर अवैध निर्माण कर्ताओं में बिल्कुल भी डर नहीं है. ऐसा लग रहा है कि मार्केट कमेटी द्वारा दिए गए नोटिस मात्र एक दिखावा है. क्योंकि मार्केट कमेटी द्वारा ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जबाब दाखिल करने के लिए कहा था. लेकिन अवैध निर्माण कर्ताओं ने अभी जबाव नहीं दिया है. साथ ही इन लोगों का निर्माण कार्य भी लगातार जारी है.
बता दें कि सोहना अनाज मंडी में करीब 28 लोगों ने मार्केट कमेटी से कमीशन एजेंट आढ़ती के लाइसेंस लिए हुए हैं. जो किसानों की फसल को खरीदने के लिए बाध्य है. लेकिन मात्र दस से बारह कमीशन एजेंट ही अपनी अपनी आढ़तों पर किसानों की फसल को खरीद रहे हैं. इसके अलावा अन्य कमीशन एजेंटों ने आढ़तों के अंदर बिना नक्शा पास कराए मार्केट कमेटी के साथ मिलीभगत कर कई-कई मंजिला मकान और दुकान बना लिए है.