हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में अलीपुर के पास चला पीला पंजा, अवैध कॉलोनी में घर खरीदने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज - illegal colony demolished alipur sohna

सोहना में गुरुग्राम मार्ग पर अलीपुर के पास जिला योजनाकार विभाग पीला पंजा चलाया गया. यहां करीब 12 एकड़ कृषि योग्य जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी.

illegal colony demolished sohna
illegal colony demolished sohna

By

Published : Feb 6, 2020, 7:18 PM IST

सोहना: ये खबर उन लोगों के लिए अति आवश्यक है जो गुरुग्राम और सोहना में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं. जिला योजनाकार विभाग द्वारा अब बिल्डरों के साथ-साथ उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो अवैध कालोनी में मकान व प्लॉट खरीदते हैं.

अवैध कालोनी में मकान तोड़ने के साथ-साथ आपके ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. इसलिए मकान खरीदते समय यह जरूर देख लें कि जिस कालोनी में आप अपना आशियाना बनाने जा रहे है वह सरकार के द्वारा अधिकृत है या नहीं.

सोहना में अलीपुर के पास चला पीला पंजा, अवैध कॉलोनी में घर खरीदने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज.

ये भी पढ़ेंः- गोहाना: नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रेहड़ी चालकों और दुकानदारों का सामान किया जब्त

जिला योजनाकार विभाग के अधिकारी दो जेसीबी व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अचानक सोहना गुरुग्राम मार्ग पर अलीपुर गांव के मोड़ के पास अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी में पहुंचे. जहां पर डीपीसी किये गए सैकड़ों प्लॉटों को तोड़ा गया.

जिला योजनाकार अधिकारी आर एस भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन से ये अभियान निरंतर जारी है जो दस दिन तक रोजाना सुबह नो बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान किसी भी अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी को छोड़ा नहीं जाएगा, सभी तो तोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लिया फीडबैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details