हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

साइबर सिटी में घंटों बिजली कटौती, लोगों के छूटे पसीने - hindi samachar

गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली बाधित रहती है.आम दिनों में सर्कल-1 में सप्लाई होने वाली 115 लाख यूनिट बिजली कटौती के कारण केवल 90 लाख यूनिट सप्लाई हो रही है.

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jun 7, 2019, 9:01 PM IST

गुरुग्राम: भयंकर गर्मी में कई-कई घंटों का पावर कट लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. वहीं विभाग इसे मेंटिनेंस का पार्ट बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं.

कई घंटे का पावर कट

गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली बाधित रहती है.आम दिनों में सर्कल-1 में सप्लाई होने वाली 115 लाख यूनिट बिजली कटौती के कारण केवल 90 लाख यूनिट सप्लाई हो रही है.वहीं, सर्कल-2 में 145 लाख यूनिट की जगह सिर्फ 1 लाख यूनिट बिजली सप्लाई हो रही है. डीएचबीवीएन की लचर बिजली व्यवस्था के कारण गर्मी शुरू होते ही शहर के दर्जनों इलाकों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहती है.

ये भी पढ़ें-कैथलः खंडहर बना जिला स्टेडियम, ना पानी, ना शौचालय, ना बिजली

हर साल 15 से 18 फीसदी बिजली मांग में बढ़ोत्तरी

गुरुग्राम में हर साल बिजली की मांग में 15 से 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो रही है जो पूरी दुनिया के किसी भी सर्कल की तुलना में सबसे अधिक है. यहां बिजली की मांग 5 साल में दोगुनी हो जाती है.

गुरुग्राम में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई बिजली खपत

गुरुग्राम में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई (लगभग 24 फीसदी) बिजली खपत होती है. इन दिनों गुरुग्राम सर्कल के तहत प्रतिदिन औसतन 280 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हो रही है.

साल दर साल बढ़ा आंकड़ा

डिमांड के अनुसार गुरुग्राम में 2017 और 2018 में आंकड़ा 2 लाख 50 हजार का रहा है और बीते जून 2016 में अधिकतम 233.33 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी. 2014 में अधिकतम 252 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी. इस साल भीषण गर्मी में बिजली की खपत 280 लाख यूनिट से ऊपर तक पहुंच सकती है. सोहना सब-डिवीजन, में प्रतिदिन औसतन 6.6 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है. यहां 8 लाख यूनिट बिजली की मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details