गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में मलेरिया के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है. अभी तक गुरुग्राम में 15 मलेरिया के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद साइबर सिटी का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. वहीं 30 से 32 डेंगू के सम्भावित मामले आए थे, जिसमें टेस्ट कराने पर सभी के सभी मामले नेगेटिव पाए गए.
बारिश के मौसम में साइबर सिटी गुरूग्राम में जलभराव की समस्या हो जाती है. जिसमें डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं. जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पानी में दवाइयों का छिड़काव करवा रही है. इसके साथ ही 7 दिन तक कहीं पानी जमा नहीं हो इसके लिए भी प्रयास कर रही है.