हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: मलेरिया और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 15 मरीजों में मलेरिया पॉजीटिव - 15 मलेरिया के कंफर्म मामले

गुरुग्राम में मलेरिया के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ. अभी तक गुरुग्राम में 15 मलेरिया के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. वहीं डेंगू के कुछ संदिग्ध मामले आए.

गुरुग्राम में मलेरिया और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

By

Published : Aug 19, 2019, 10:52 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में मलेरिया के मामले आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है. अभी तक गुरुग्राम में 15 मलेरिया के पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद साइबर सिटी का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. वहीं 30 से 32 डेंगू के सम्भावित मामले आए थे, जिसमें टेस्ट कराने पर सभी के सभी मामले नेगेटिव पाए गए.

गुरुग्राम में मलेरिया और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

बारिश के मौसम में साइबर सिटी गुरूग्राम में जलभराव की समस्या हो जाती है. जिसमें डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं. जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पानी में दवाइयों का छिड़काव करवा रही है. इसके साथ ही 7 दिन तक कहीं पानी जमा नहीं हो इसके लिए भी प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: आफत में हरियाणा! प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां उफान पर, कई इलाकों पर बाढ़ का खतरा

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से भी अपील किया है कि अगर कहीं सात दिन से ज्यादा पानी का जमाव दिखता है तो स्वास्थ्य विभाग या नगर निगम को इसकी सूचना दें. साथ ही कूलर और आसपास के इलाकों में रोजाना सफाई करें और पानी जमा ना होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details