गुरुग्राम: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है. इसी घटना के खिलाफ हरियाणा के गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैली निकाली गई. इस रैली में कुछ लोगों ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ बेहद भड़काऊ (Hate slogans raised in gurugram) नारे लगाये.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग शहर में मार्च निकाल रहे हैं. रैली में काफी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोग पैदल एक गली से गुजर रहे हैं. लोगों की भीड़ को हाथ में माइक लेकर एक व्यक्ति अगुवाई कर रहा है. यही व्यक्ति माइक पर भड़काऊ नारे लगा रहा है. बाकी लोग उसे दोहरा रहे हैं. ये व्यक्ति कई अलग-अलग नारे समुदाय विशेष के खिलाफ लगातार लगा रहा है.
वायरल वीडियो को देखते हुए शुक्रवार को भड़काऊ नारे लगाने के आोरप में हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 116, 153A, 295A, 34, 504 के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. घटना बुधवार की बताई जा रही है. जब शाम को गुरुग्राम के कमला नेहरू पार्क में कुछ लोग इकट्ठा हुए थे. उसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने गली मुहल्ले में मार्च निकाला. इसी मार्च के दौरान ये भड़काऊ नारे लगाये गये.