हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Saras Fair 2022: 27 राज्यों से 500 महिलाएं सरस मेले का बनेंगी हिस्सा, कला, संस्कृति से सजेंगे स्टॉल - Haryana Saras fair

गुरुग्राम में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग लेंगी. मेले में कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. और क्या कुछ खास रहने वाला है पढ़ें पूरी खबर

Saras fair organized in Gurugram
गुरुग्राम में सरस मेले का आयोजन

By

Published : Oct 6, 2022, 9:55 AM IST

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-29 में 7 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन किया (Saras fair organized in Gurugram) जाएगा. गुरुग्राम में पहली बार नेशनल लेवल पर सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में करीब ढाई सौ स्टॉल लगाए जाएंगे और यह सभी स्टॉल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार की गई है.

स्टॉल में सभी के उत्पादों को सरस मेले में रखा जाएगा जो पूरी तरह से हस्तशिल्प होगा. यही नहीं 27 राज्यों से अलग-अलग स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस मेले में भाग ले रही हैं. यही नहीं सरस मेले के अंदर एक फूड कोर्ट का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 20 राज्यों के व्यंजनों का स्वाद लोग ले सकेंगे. भारत सरकार की ओर से इस तरह के मेलों का आयोजन अलग-अलग राज्यों में किया जाता (haryana saras fair 2022) है.

इसी कड़ी में गुरुग्राम में पहली दफा सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फायदा पहुंचाने का मकसद है. जिससे कि उनकी इनकम बढ़ सके. इसके अलावा 27 राज्यों से करीब 500 महिलाएं इसमें भाग लेंगी और अपने एक्सपीरियंस को भी (Haryana Saras fair) शेयर करेंगे.

गुरुग्राम में सरस मेला : (Saras Mela in Gurugram) इस मेले में 27 राज्यों की कला और संस्कृति को देखा जा सकेगा. महिलाएं अपने स्टेट के उत्पादों को लगाकर लोगों को अपनी कल्चर के प्रति जानकारी भी देती नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details