हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में खुला प्रदेश का पहला मॉडल डिजिटल सेंटर - Sohna news

मंडल आयुक्त अशोक सांगवान ने कहा कि सरकार की बहुत सारी सुविधाओं का लाभ सीएसी से उठा सकते हैं.

haryana first model digital center opened in Sohna
सोहना में खुला प्रदेश का पहला मॉडल डिजिटल सेंटर

By

Published : Jan 25, 2020, 11:12 PM IST

गुरुग्राम: सोहना के वार्ड नंबर 20 सोहना में प्रदेश का पहला मॉडल डिजिटल सेंटर खोला गया है. जिसका उद्घाटन गुरुग्राम के मंडल आयुक्त अशोक सांगवान ने विधिवध रूप से रिबन काट कर किया. इस मौके पर सोहना के तहसीलदार सहित कस्बा के वार्ड पार्षद सहित मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया.

मंडल आयुक्त अशोक सांगवान ने पत्रकारों को दिए बयान में कहा कि सरकार की बहुत सारी सुविधाओं का लाभ सीएसी से उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबिता यादव एवं वार्ड नम्बर 20 की पार्षद रेखा रावत के अलावा समाजसेवी बलबीर उर्फ गबदा से आग्रह करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच सीएससी की जानकारी होना जरूरी है. जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रसार और प्रचार करके लोगों को सीएससी से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी अवश्य दी जाए.

सोहना में खुला प्रदेश का पहला मॉडल डिजिटल सेंटर

वहीं पत्रकरों द्वारा पूछे गए सवाल की सरकार द्वारा पहले भी स्मार्ट गावों में सीएससी खोली गई थी, लेकिन फिलहाल कई गावों की सीएससी दम तोड़ चुकी है के जवाब में कहा कि अगर किसी कारण से सीएससी बंद हो गई है तो उनको दोबारा से भी शुरू किया जा सकता है. वहीं उन्होंने आज शुरू की गई मॉडल सीएससी पर बोलते हुए कहा कि ये सीएससी सेंटर बंद नहीं होगा इसका मैं दावा करता हूं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में जल्द होगी सहायक प्रोफेसरों की भर्ती, मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी- शिक्षा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details