हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, सीएम ने वितरित की इनाम राशि - कॉमनवेल्थ पदक विजेताओं का सम्मान समारोह

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों का मंगलवार को गुरुग्राम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजेता और प्रतिभागी समेत कुल 42 खिलाड़ियों को 25 करोड 80 लाख रूपए के नकद इनाम, जॉब ऑफर लेटर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के मंच से मुख्यमंत्री ने हरियाणा को देश की स्पोर्ट कैपिटल के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य में खेलों के इंफ्रास्टक्चर को बढ़ाने की घोषणा की.

कॉमनवेल्थ पदक विजेताओं का सम्मान समारोह
कॉमनवेल्थ पदक विजेताओं का सम्मान समारोह

By

Published : Aug 16, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 10:39 PM IST

गुरुग्राम:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गेम वाइज प्रदेश की मैपिंग की जायेगी. सीएम ने गुरुग्राम सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में अपने संबोधन के दौरान खिलाड़ियों से भी स्वयं के साथ साथ नई प्रतिभाओं के मार्गदर्शक बनने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में पदक लाओ पद पाओ नहीं बल्कि इससे आगे बढ़ते हुए पदक लाओ-पदक बढ़ाओ की सोच पर आगे बढ़ना है. सभी की सहभागिता ही दुनिया में भारत के पदक तालिका में बढ़ोतरी का माध्यम बनेगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारत को दुनिया में खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में हरियाणा अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर रहा है. खेल क्षेत्र में बजट को दोगुना करते हुए 526 करोड़ रूपए कर दिया गया है. यही कारण है कि अब खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण प्रदान करते हुए उन्हें तैयारी कराने से लेकर उनके खेल प्रदर्शन तक, हर स्तर पर सरकार अपना सहयोग दे रही है. सीएम खट्टर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के 2047 के लक्ष्य के तहत सरकार खेलों के साथ ही अन्य विकासात्मक पहलुओं में भी आगे बढ़ रही है. हरियाणा सरकार ढांचागत विकास को मजबूत बनाते हुए खिलाड़ियों को सुखद माहौल प्रदान कर रही है और यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में हरियाणा के खिलाड़ी देश का मान बढ़ा रहे हैं.

नीतू घणघस ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है.

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए. वहीं चौथे स्थान पर आने वाले को 15 लाख रुपये की राशि दी गई. इसके साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी साढ़े 7 लाख रुपये की राशि दी गई. बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेल 2022 में हरियाणा के भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ियों सहित कुल 29 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. इन्हें प्रदेश की खेल नीति के अनुसार कुल 25 करोड़ 80 लाख रुपये की नकद ईनाम राशि दी गई.

गोल्ड मेडल विजेता को डेढ़ करोड़ का नकद इनाम दिया गया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हरियाणा ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्था में कुल 17 मेडल जीते हैं. हरियाणा के जिला सोनीपत के सुधीर ने पैरा पॉवर लिफ्टिंग खेल में गोल्ड मैडल जीता है. सुधीर पैरा पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड मैडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इसी प्रकार, हरियाणा ने बॉक्सिंग में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य पदक, कुश्ती में 6 गोल्ड, 1 सिल्वर तथा 4 कांस्य पदक तथा एथलेटिक्स में 1 कांस्य पदक जीता है. क्रिकेट, महिला हॉकी और पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को भी व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा वाले खिलाड़ियों के बराबर इनाम राशि दी गई. क्रिकेट में भारत ने रजत, महिला हॉकी टीम ने कांस्य और महिला क्रिकेट टीम ने रजत पदक जीता है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में केवल हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को साढ़े 7 लाख रुपये दिये गये.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने CWG 2022 में कांस्य पदक जीता है. महिला हॉकी टीम लगभग हरियाणा की ही है, क्योंकि इसमें प्रदेश की 9 बेटियां खेल रही हैं. भारतीय हॉकी टीम की कैप्टन के रूप में सविता पूनिया ने नेतृत्व किया, जो कि सिरसा की रहने वाली हैं. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्था के अलावा अगर टीम मेडल को भी शामिल किया जाये तो हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश के कुल पदकों का 28 प्रतिशत पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया. इसमें हॉकी को भी शामिल कर लिया जाए तो हरियाणा का कुल पदक 32.7 प्रतिशत हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Haryana Medals in CWG 2022: खेलों में क्यों बजता है हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका, ये हैं 5 बड़ी वजह

Last Updated : Aug 16, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details