गुरुग्राम:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गेम वाइज प्रदेश की मैपिंग की जायेगी. सीएम ने गुरुग्राम सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में अपने संबोधन के दौरान खिलाड़ियों से भी स्वयं के साथ साथ नई प्रतिभाओं के मार्गदर्शक बनने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में पदक लाओ पद पाओ नहीं बल्कि इससे आगे बढ़ते हुए पदक लाओ-पदक बढ़ाओ की सोच पर आगे बढ़ना है. सभी की सहभागिता ही दुनिया में भारत के पदक तालिका में बढ़ोतरी का माध्यम बनेगी.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारत को दुनिया में खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में हरियाणा अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर रहा है. खेल क्षेत्र में बजट को दोगुना करते हुए 526 करोड़ रूपए कर दिया गया है. यही कारण है कि अब खिलाड़ियों को बेहतर खेल वातावरण प्रदान करते हुए उन्हें तैयारी कराने से लेकर उनके खेल प्रदर्शन तक, हर स्तर पर सरकार अपना सहयोग दे रही है. सीएम खट्टर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के 2047 के लक्ष्य के तहत सरकार खेलों के साथ ही अन्य विकासात्मक पहलुओं में भी आगे बढ़ रही है. हरियाणा सरकार ढांचागत विकास को मजबूत बनाते हुए खिलाड़ियों को सुखद माहौल प्रदान कर रही है और यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में हरियाणा के खिलाड़ी देश का मान बढ़ा रहे हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए. वहीं चौथे स्थान पर आने वाले को 15 लाख रुपये की राशि दी गई. इसके साथ-साथ राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी साढ़े 7 लाख रुपये की राशि दी गई. बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेल 2022 में हरियाणा के भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ियों सहित कुल 29 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. इन्हें प्रदेश की खेल नीति के अनुसार कुल 25 करोड़ 80 लाख रुपये की नकद ईनाम राशि दी गई.