हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम ग्लोबल सिटी को लेकर दुबई में होगी बैठक, इंटरनेशनल आर्किटेक्ट से संपर्क कर रही सरकार - स्ट्रैडलिंग दुबई क्रीक

सरकार हरियाणा में दुबई के 'बिजनेस बे' को टक्कर देने वाली ग्लोबल सिटी बनाने की कोशिश में जुटी है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुबई में भी बैठक करेंगे. दुबई की इस बैठक में उस आर्किटेक्ट से भी बात की जायेगी जिसने दुबई बिजनेस बे सिटी का निर्माम किया था. गुरुग्राम ग्लोबल सिटी (Gurugram Global City) मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इसीलिए सरकार इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाह रही है.

By

Published : May 18, 2022, 8:28 PM IST

Updated : May 18, 2022, 11:00 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी(Gurugram Global City) विकसित करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्लोबल सिटी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस मौके पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी बैठक में मौजूद रहे. गुरुग्राम में उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए इंटरनेशनल ग्लोबल सिटी गुरुग्राम में बनाई जाएगी. इस ग्लोबल सिटी को विकसित करने को लेकर गुरुग्राम के निजी होटल में ये बैठक बुलाई गई थी.

बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रासट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation) यानि एचएसआईआईडीसी और तमाम इंडस्ट्री लीडर भी इस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. इस बैठक में सरकार की तरफ से जो रूप रेखा तैयार की गई है उसे इंडस्ट्री लीडर्स के सामने रखा गया. तो वहीं उनसे सुझाव भी मांगे गए कि इस ग्लोबल सिटी को और बेहतर किस तरह से विकसित किया जा सकता है.

गुरुग्राम ग्लोबल सिटी को 1 हजार एकड़ में विकसित किया जाएगा. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बनाने का प्लान है. इससे पहले ग्लोबल सिटी दुबई और सिंगापुर में है. दुबई और सिंगापुर से भी अत्याधुनिक इस ग्लोबल सिटी को गुरुग्राम में बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ टीम दुबई का भी दौरा करेगी. दुबई में बनी हुई ग्लोबल सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ वहां किस तरह की सुविधा मौजूद है और किस तरह से इसे विकसित किया गया इन तमाम पहलुओं पर मंथन किया जाएगा. इसको लेकर दुबई में भी एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस रखी जाएगी.

दुबई में होने वाली इस बैठक में दुबई की ग्लोबल सिटी बनाने वाले आर्किटेक्ट से भी इस बारे में चर्चा की जाएगी. दुबई और सिंगापुर में जो ग्लोबल सिटी बनी हुई है वह 1 हजार एकड़ से कम जमीन पर है और यही कारण है कि गुरुग्राम में बनने वाली यह ग्लोबल सिटी अभी तक की सबसे बड़ी और बेहतर ग्लोबल सिटी होगी.

इस ग्लोबल सिटी के बनने से ना केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिल पाएंगे. इंटरनेशनल लेवल पर यह ग्लोबल सिटी अपनी एक पहचान बनाएगी. ग्लोबल सिटी में निवेश करने वाले उद्योगपतियों की काफी रुचि नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज चर्चा की गई है उसके बाद इंडस्ट्री लीडर्स में भी काफी उत्साह है. इस ग्लोबल सिटी से न केवल हरियाणा को बल्कि पूरे देश को फायदा मिलेगा. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा

स्ट्रैडलिंग दुबई क्रीक (Straddling Dubai Creek) जिसे बिजनेस बे (Business Bay) भी कहा जाता है, एक शानदार और हाईटेक सुविधाओं से युक्त एक इंटरनेशनल बिजनेस शहर है. विशेष व्यवसायिक उद्देश्य से यहां पर स्टाइलिश अपार्टमेंट, इमारतें और शानदार होटल के साथ आलीशान मार्केट बनाई गई है. हरियाणा सरकार भी राज्य में ऐसा ही बिजनेस टावर बनाना चाहती है जो दुबई के इस 'बिजनेस बे' को टक्कर दे सके. सरकार गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे के पास इस ग्लोबल सिटी को स्थापित करेगी. इस ग्लोबल सिटी को दुबई की तर्ज पर इंटरनेशनल बिजनेस टावर के तौर पर बनाया जा जायेगा. इसी को लेकर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश और विदेश के बड़े बिजनेस लीडर्स और आर्किटेक्ट के साथ बैठक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में बनाई जाएगी ग्लोबल सिटी, सीएम और डिप्टी सीएम ने देश के बड़े बिल्डरों के साथ की बैठक

Last Updated : May 18, 2022, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details