गुरुग्राम: बीजेपी जिला कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. इस मीटिंग में अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं को जागरुक करने के लिए मंथन किया गया. अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध को देखते हुए देशभर में लग रही आग को शांत करने के लिए अब बीजेपी ने अपनी टीम मैदान में उतारने का फैसला किया है. ये टीम सोशल मीडिया विंग, आईटी विंग, प्रवक्ता और पूर्व सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर अग्निवीरों के सवालों का जवाब देगी. गुरुग्राम के जिला बीजेपी कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, हरियाणा के प्रभारी विनोद तावड़े समेत संगठन के नेता मौजूद रहे.
हरियाणा बीजेपी की टीम गांव-गांव जाकर युवाओं को समझायेगी अग्निपथ योजना के फायदे - अग्निपथ पर हरियाणा बीजेपी का जागरुकता कार्यक्रम
हरियाणा बीजेपी अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं को समझाने के लिए गांव-गांव जायेगी. इसको लेकर सोमवार को गुरुग्राम में बैठक की गई. मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि अग्निपथ को लेकर हरियाणा बीजेपी जागरुकता कार्यक्रम (haryana bjp awareness program on agnipath) चलाकर युवाओं को इस योजना के फायदे के बारे में बतायेगी.
बैठक में राज्यसभा सांसद और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, कर्नल राजेन्द्र सुहाग के आलावा कई सेना के पूर्व अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में अग्निपथ योजना को लेकर बारीकी से बातचीत की गई और इस योजना के फायदे को लेकर चर्चा की गई. बैठक में फैसला किया गया कि बीजेपी संगठन की तमाम इकाइयां प्रदेशभर के युवाओं को जागरुक करेगी. सोशल मीडिया के मार्फत युवाओं के सवालों के जवाब भी यह टीम देगी.
इस टीम का मुख्य उद्देश्य यही है कि देशभर में जिस तरह से अग्नीपथ भर्ती योजना का विरोध किया जा रहा है उस विरोध को शांत करने के लिए तमाम प्रयास किए जाएंगे. बैठक में मौजूद राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल इस योजना का बेवजह विरोध कर रहे हैं. वह युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. इस योजना से युवाओं का भविष्य बेहतर होगा तो आंतरिक सुरक्षा भी देश की मजबूत होगी. इसी के चलते इस योजना को तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस योजना में युवाओं के लिए एक बेहतर कदम के साथ-साथ उनकी जीविका चलाने के लिए भी तमाम प्रयास किए गए हैं.