हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नगर पालिका के विरोध के बाद नूंह में डाला जाएगा गुरुग्राम का कूड़ा - gurugram Waste nuh

नगर पालिका के विरोध के बाद गुरुग्राम का कूड़ा अब नूंह में डाला जाएगा. इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम ने एक प्राइवेट जमीन का एग्रीमेंट किया है.

Gurugram Waste will be dump in nuh
Gurugram Waste will be dump in nuh

By

Published : Jul 7, 2020, 3:52 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में कूड़े पर राजनीति शुरू हो गई है. नगर निगम का कूड़ा नगर पालिका में डालने की इजाजत नहीं दी गई जिसके बाद अब कूड़ा नूंह जिले में एक प्राइवेट जमीन पर डाला जा रहा है. इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम ने एग्रीमेंट किया है. लेकिन वहां भी अस्थाई तौर पर कूड़ा डालने का काम शुरू हुआ है. अब ऐसे में शहर के कूड़े को लेकर नगर निगम को बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

गुरुग्राम के नगर निगम को जिले का कूड़ा डालने के लिए जगह नहीं मिल रही है. नगर निगम ने जिन-जिन इलाको में डंपिंग स्टेशन बनाने की तैयारियां शुरू की. वहां के स्थानीय लोगों या फिर सरपंच ने मना कर दिया. जिसके कारण नगर निगम को कूड़ा डालने के लिए नूंह जाना पड़ रहा है. जानकरी के मुताबिक नूंह की एक प्राइवेट जमीन का एग्रीमेंट कर वहां कूड़ा डाला जा रहा है. हालांकि वहां भी काम अस्थायी तौर ही हुआ है. नगर निगम अभी भी जगह तलाशने में जुटा है.

नूंह में डाला जाएगा गुरुग्राम का कूड़ा, देखें वीडियो

नगर पालिका ने नगर निगम का कूड़ा डालने से मना किया

डंपिंग स्टेशन बनाने के लिए नगर निगम ने गुरुग्राम के बसई गांव और फरुखनगर इलाके में कूड़ा डालने का प्लान किया. लेकिन जहां बसई के स्थानीय लोगों ने डेंगू-मलेरिया का हवाला देकर मना कर दिया तो वहीं फरुखनगर के लोगों ने भी नगर निगम का कूड़ा नगर पालिका में डालने से मना कर दिया. लोगों ने कहा कि पंचायत कर फैसला लिया की नगर निगम का कूड़ा नगर निगम में ही डाला जाए.

आपको बता दें की फरुखनगर में गौचर की भूमि है. जहां कोर्ट ने 5 एकड़ रिजर्व कर बाकि बची जमीनों में नगम पालिका को काम करने की इजाजत दे दी है लेकिन नगर पालिका के सरपंचों और स्थानीय लोगों ने विधायक से मिलकर कूड़ा डालने से मना कर दिया.

'हो रही है राजनीति'

वहीं, इस पूरे मामले में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला की माने तो कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ये सब काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कूड़ा डालने के लिए कोई सही जमीन नहीं मिल जाती तब तक कूड़ा नूंह में ही डाला जाएगा.

बंधवारी में डाला जाता था कूड़ा

आपको बता दें कि गुरुग्राम और फरीदाबाद का कूड़ा काफी समय से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर स्थित बंधवारी में डाला जाता था जिससे यहां एक बड़ा कूड़े का पहाड़ बन गया था. बंधवाड़ी में 2013 से बंद पड़े सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कारण 30 लाख टन से ज्यादा कूड़ा जमा हो गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्ती बरतने के बाद वहां कूड़ा डालना बंद हो गया है जिसके कारण नगर निगम को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-गोहाना पुलिस मर्डर केस: फरार आरोपी नीरज और विकास गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details