हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, अब कटेगा इतना चालान

साइबर सिटी गुरुग्राम में अब गलत साइड में गाड़ी चलाना महंगा पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे खतरनाक वाहन चलाने वालों का महंगा चालान काटेगी. गुरुग्राम ट्रैफिक एसीपी ने इस मामले में सख्त आदेश जारी किये हैं.

gurugram traffic police vehicle challan
गुरुग्राम पुलिस वाहन चालान

By

Published : Aug 26, 2022, 8:23 PM IST

गुरुग्राम: अब सड़क पर गलत साइड में वाहन चलाना ना केवल आपकी जेब पर भारी पड़ेगा बल्कि कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. दरअसल गलत साइड में वाहन चलाना ना केवल चलाने वाले के लिए खतरनाक होता है बल्कि सड़कों पर चलने वाले बाकी लोगों के लिए भी जानलेवा होता है. इसीलिए अब गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एसीपी अशोक कुमार की मानें तो गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ डैंजरस ड्राइविंग यानि कि खतरनाक ड्राइविंग के तहत चालान किया जायेगा.

जो लोग गलत साइड में ड्राइविंग करते पकड़े जायेंगे उनको 5 हजार रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ेगा. दरअसल ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सड़क पर गलत दिशा में ड्राइविंग करता है तो उसका पहली बार में 500 रुपए का चालान किया जाता है. अगर दूसरी बार फिर वही गलती करता है तो 1500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. अगर कोई व्यक्ति डैंजरस ड्राइविंग करता है जिससे कि दूसरे लोगों की जान को खतरा है तो उस पर 5 हजार रुपए से लेकर 5 हजार 500 रुपए तक का जुर्माना करने का प्रावधान है.

गुरुग्राम में गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, अब कटेगा इतना चालान

इसके अलावा अगर किसी थाने की पुलिस नाकेबंदी करके चालान करती है और कोई डैंजरस ड्राइविंग करता हुआ पाया जाता है तो पुलिस ऐसे ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए केस भी दर्ज कर सकती है. अक्सर देखने को मिलता है कि सड़कों पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग की वजह से बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं. जिसमें लोगों की जान चली जाती है. इसके अलावा इस तरह की खतरनाक ड्राइविंग की वजह से ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन जाती है. इसीलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ये कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details