हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस सख्त, दर्ज की 562 FIR - गुरुग्राम लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा लॉकडाउन की अवेहलना करने वालों के खिलाफ 562 एफआईआर दर्ज की चुकी हैं. जिनमें से 749 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

gurugram police tough during lockdown
GURUGRAM: लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम पुलिस सख्त

By

Published : Apr 24, 2020, 10:42 AM IST

गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर लगे हुए हैं. वहीं गुरुग्राम पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दिखाई दे रही है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा लॉकडाउन की अवेहलना करने वालों के खिलाफ अभी तक 562 एफआईआर दर्ज की चुकी हैं. जिनमें से 749 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया और कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में भी 18 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही इस दौरान करीब 63 लाख रुपये के चासान किए गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम पुलिस सख्त

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में जगह-जगह पर नाके लगाए गए हैं. ताकि लोग लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकलें. वहीं इस आपदा के दौर में कुछ लोग पुलिस प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. गुरुग्राम पुलिस ऐसे लोगों को रोककर पूछताछ कर रही है. इस दौरान बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस अभी तक 1416 वाहनों के चालान कर चुकी है. साथ ही 654 वाहनों को जब्त भी किया गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रहा है.बताया जा रहा है कि गुरुग्राम साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपने घर पर रहकर सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करें. साथ ही एसीपी क्राइम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details