हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: ब्रिटिश मूल के छात्र से मारपीट के मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की - गुरुग्राम ब्रिटिश छात्र पिटाई मामला

गुरुग्राम में विदेशी मूल के 17 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट कर वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

british student beaten gurugram
british student beaten gurugram

By

Published : Aug 17, 2020, 7:47 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में सोशल मीडिया पर हुई बहस से नाराज कुछ छात्रों ने एक छात्र की न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि सोशल मीडिया पर ही माफी मांगने का दबाव बनाया. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

17 साल का पीड़ित छात्र मूल रूप से लंदन का रहने वाला है. जो गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रहता है. पीड़ित शाम के वक्त अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में 15 से 17 छात्रों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान छात्रों ने वीडियो भी बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

ब्रिटिश मूल के छात्र से मारपीट के मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की.

वीडियो में आरोपी छात्र पीड़ित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. आरोपी छात्र पीड़ित से कह रहे हैं कि जो बहस उसने की थी अब उसे सबके सामने माफी मांगनी होगी. बाद में सॉरी बोलने पर ही आरोपियों ने पीड़ित को वहां से जाने दिया. वहीं पीड़ित की मां द्वारा शिकायत देने पर गुरुग्राम पुलिस ने सुशांत लोक थाने में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-अपनी लड़की की शादी के लिए मना करने पर हुई पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के बाद से पीड़ित छात्र सदमे में है, लेकिन यहां पर सवाल य उठता है कि वीडियो सामने आने के बाद भी गुरुग्राम पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है. वीडियो में सभी लड़कों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं. बहरहाल देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details