गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में जीजा की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार (man kills brother-in-law in gurugram) किया है. बुधवार 27 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 15 में भूरा नाम के शख्स की हत्या हुई थी. जिसका शव सेक्टर 15 पार्ट टू में शव बरामद हुआ था जिसके शरीर पर किसी तेजधार हथियार से हमले के निशान थे. जिसकी पहचान इलाके के चौकीदार भूरा के रूप में हुई थी. पुलिस के मुताबिक भूरा मध्य प्रदेश का रहने वाला था और इस इलाके में पिछले करीब चार साल से चौकीदारी का काम करता था.
साले ने की जीजा की हत्या- पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी में मृतक के साले और और उसके दो साथियों को गिरफ्तार (man kills brother in law in gurugram) किया है. आरोपी युवक का नाम सुरजीत उर्फ बिट्टू है जबकि उसके दो साथी रोहित उर्फ लाला और करन को भी पुलिस ने गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक (Gurugram police arrests three murder accused) पहुंची.