हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किये तीन साइबर अपराधी, एक करोड़ से अधिक फ्रॉड का आरोप

बिहार के गोपालगंज में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार (Three Cyber Criminals Arrested In Gopalganj) हुए हैं. एक करोड़ रुपए से अधिक का साइबर क्राइम करने के मामले में इनको गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस गोपालगंज पहुंचकर कटेया और कुचायकोट थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर इनको गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज में तीन साइबर अपराधी गिरफ्ता
गोपालगंज में तीन साइबर अपराधी गिरफ्ता

By

Published : Sep 22, 2022, 11:02 PM IST

गोपालगंज/गुरुग्राम:बिहार के गोपालगंज से तीन साइबर अपराधी (Cyber Criminal In Gopalganj) गिरफ्तार हुए हैं. हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस गोपालगंज पहुंचकर कटेया और कुचायकोट थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की है. साइबर क्राइम मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक करोड़ रुपए से अधिक का साइबर क्राइम करने का मामला है. कटेया थाने के बिशनपुरा गांव के नीतेश कुमार, राजू कुमार, कुचायकोट थाने के खानपट्टी के दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

3 साइबर अपराधी गिरफ्तार :एक करोड़ के साइबर क्राइम के मामले में जिले के दो थाना क्षेत्र से तीन युवक को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के दो थाना क्षेत्रों से हरियाणा पुलिस ने तीन साइबर क्रिमिनल को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर एक करोड़ रुपए के मामले में हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने तीनों गिरफ्तार साइबर अपराधियों को अपने साथ गुरुग्राम लेकर चली गई. जहां उससे पूछताछ कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.

1 करोड़ से अधिक साइबर क्राइम का है आरोप :दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम से पहुंची साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर नीरज के नेतृत्व में गोपालगंज पुलिस के सहयोग से कुचायकोट व कटेया थाने में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया है. इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि 16 सितंबर को गुरुग्राम थाने में साइबर क्राइम मामले में अज्ञात के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान किया गया. अनुसंधान में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के खानपट्टी के दीपक कुमार, कटेया थाने के बिशनपुरा गांव के राजू कुमार व नीतेश कुमार शामिल को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम से पहुंची छह सदस्यीय टीम ने तीनों को अपने हिरासत में ले लिया है. इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि एक करोड़ से अधिक राशि का साइबर क्राइम करने का मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details