हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़, 5 विदेशी नागरिक गिरफ्तार - अंतरराष्ट्रीय अवैध ड्रग्स तस्कर गुरुग्राम

गुरुग्राम ड्रग कंट्रोलर और पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय अवैध ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से करीब 45 लाख की दवाइयां, 75 लाख कैश जब्त किया है. साथ ही 4 इराकी नागरिकों और एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया है.

Gurugram police arrested international illegal drug smugglers
गुरुग्राम पुलिस ने किया 5 अंतराष्ट्रीय अवैध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 2:41 PM IST

गुरुग्राम: ड्रग कंट्रोलर और पुलिस ने दो बड़े अंतरराष्ट्रीय अवैध ड्रग्स (दवा) रैकेट का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम के सेक्टर 56 और सदर इलाके में छापेमारी की गई थी. इस दौरान मौके से कैंसर और कोरोना से जुड़ी ड्रग्स भारी मात्रा में बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि दवा को गैर कानूनी तरीके से विदेशों में सप्लाई किया जाता था. पुलिस ने मौके से करीब 45 लाख की दवाइयां, 75 लाख कैश और एक फॉर्च्यूनर कार जब्त की है. साथ ही मौके से 4 इराकी नागरिकों और रक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया है.

गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़, 5 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: पान-गुटखा खाकर थूकने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

बता दें कि प्रदेश में अवैध नशा तस्करी के साथ-साथ अवैध ड्रग तस्करी के मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन इन अवैध तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी अवैध तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details