गुरुग्राम:जिले के धनकोट इलाके में हुई गाड़ी लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पालम विहार क्राइम यूनिट ने इस लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि लूट मामले में अभी भी 3 बदमाशों की गिरफ्तारी गुरुग्राम पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
एसीपी क्राइम ने बताया कि जींद के रहने वाले नीरज उर्फ नीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. नीरज के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई आई-10 गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. एसीपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि लूटी गई स्विफ्ट गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस की मानें तो गाड़ी लूट की वारदात के खुलासे की जिम्मेदारी पालम विहार क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. जिसने वारदात का खुलासा करते हुए तफ़्तीश में पाया कि वारदात में शामिल चारों बदमाशों को सोनीपत के गाव में किसी शख्स की हत्या को अंजाम देना था. इसी इरादे से गाड़ी लूट को अंजाम दिया गया था.