गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम के 6 हजार से ज्यादा कर्मचारी (GMC employees strike in Gurugram) दो दिन की हड़ताल पर हैं. इनमें सफाई कर्मचारी, फायर विभाग, के कच्चे कर्मचारी शामिल हैं. कर्मचारियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. कच्चे कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में इस प्रदर्शन को और बड़े स्तर पर किया जाएगा.
पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणाके सहयोग से नगर निगम सफाई कर्मचारी और फायर विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सभी कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी जो मांग है उनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है. इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था. मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन है. कर्मचारियों ने भी साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तब कोई भी काम नहीं किया जायेगा. हड़ताल के चलते आम आदमी को जो समस्या होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.