गुरुग्राम: गुरुग्राम के मानेसर इलाके में लगी भीषण आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है. सोमवार रात लगी ये आग करीब 3 से 5 किलोमीटर इलाके में फैली है. आग को बुझाने के लिए कई जिलों की दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर हैं लेकिन पूरी तरह नियंत्रण अभी भी नहीं पाया जा सका. आग में झुलसने से 1 महिला की मौत हो चुकी है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि करीब 25 एकड़ में फैले कबाड़ और झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया. रात करीब 11 बजे लगी आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवाओं के साथ आग की लपटें और धुएं के गुबार से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयंकर थी की घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 में खाली पड़े इस इलाके में करीब 25 एकड़ में कबाड़ के गोदाम हैं. यही नहीं इसके आसपास सैकड़ों झुग्गियां भी बनी हुई थी जो इस आग की चपेट में आकर राख हो गई हैं.
भीषण आग ने न केवल कबाड़ और झुग्गियों को अपनी आगोश में लिया बल्कि वहां खड़े दर्जनों वाहनों को भी जलाकर राख कर दिया. तेज हवाओं के बीच आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रह रहे लोग अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकले. इस भीषण आग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमे 2 लोगों की हालत गंभीर है. आसपास के लोगों की मानें तो तेज हवाओं के चलते यह आग पूरे इलाके में फैल गई. आसपास के गांव के लोगों ने इस आग में फंसे लोगों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तेज हवाओं के साथ आग की लपटें आगे बढ़ती चली गई और आग पर काबू नहीं पाया गया.