गुरुग्राम: जिले का पटौदी इलाका शुक्रवार की सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. सुबह के वक्त शराब कारोबारी दो सगे भाइयों पर एक के बाद एक दर्जनों फायर अज्ञात हमलावरों ने कर दिए. खून से लथपथ हालत में दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ (Liquor businessman murder in gurugram) दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार सुरजीत और परमजीत दोनों ही शराब कारोबारी हैं. परमजीत पूर्व पार्षद भी रह चुका है. घात लगाए बदमाशों ने घर पर ही दोनों भाइयों पर हमला किया. हमलावरों ने एक के बाद एक लगातार कई फायर किए. गोलियों की गूंज जब तक आस पास के लोगों को सुनाई देती, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते ही दोनों भाइयों की (murder in gurugram) हत्या हुई है.