हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गोलियां से गूंजा गुरुग्राम, पटौदी इलाके में दिन दहाड़े शराब कारोबारी दो भाइयों की हत्या - गुरुग्राम में शराब कारोबारी की हत्या

गुरुग्राम के पटौदी इलाके में शराब कारोबारी दो सगे भाइयों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Liquor businessman murder in gurugram) कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है. गुरुग्राम पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

Liquor businessman murder in gurugram
गुरुग्राम में शराब कारोबारी की हत्या.

By

Published : Feb 25, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 7:36 PM IST

गुरुग्राम: जिले का पटौदी इलाका शुक्रवार की सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. सुबह के वक्त शराब कारोबारी दो सगे भाइयों पर एक के बाद एक दर्जनों फायर अज्ञात हमलावरों ने कर दिए. खून से लथपथ हालत में दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ (Liquor businessman murder in gurugram) दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.


जानकारी के अनुसार सुरजीत और परमजीत दोनों ही शराब कारोबारी हैं. परमजीत पूर्व पार्षद भी रह चुका है. घात लगाए बदमाशों ने घर पर ही दोनों भाइयों पर हमला किया. हमलावरों ने एक के बाद एक लगातार कई फायर किए. गोलियों की गूंज जब तक आस पास के लोगों को सुनाई देती, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते ही दोनों भाइयों की (murder in gurugram) हत्या हुई है.

गुरुग्राम में शराब कारोबारी की हत्या.

घटना के बाद खोड़ गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. घटना स्थल से पुलिस ने दर्जनों गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. वहीं, परिजनों ने आपसी रंजिश की आशंका जताई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: करनाल: हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 25, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details