हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम से राहत भरी खबर, रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल

गुरुग्राम वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया है. फिलहाल सभी को इस बात का इंतजार है कि ऑरेंज जोन में शामिल होने के बाद गुरुग्राम वासियों को क्या कुछ राहत मिलेगी.

Gurugram joins Orange Zone during lockdown
Gurugram joins Orange Zone during lockdown

By

Published : May 2, 2020, 9:32 AM IST

Updated : May 2, 2020, 10:36 AM IST

गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 350 पार कर चुकी है. वहीं इस दौरान गुरुग्राम से राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुग्राम को रेड जोन से ऑरेंज में शामिल कर दिया है. जिसके बाद गुरुग्राम के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ताया जा रहा है कि केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा में कोरोना प्रभावित जिलों में फरीदाबाद और सोनीपत को रेड जोन की श्रेणी में शामिल किया है. और गुरुग्राम को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. जिसके चलते गुरुग्राम के सभी बोर्डर को सील कर दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट बनाई है. मंत्रालय ने इस लिस्ट को जिले के कुल मामले, नए मामले और डबलिंग रेट के मद्देनजर रखते हुए बनाया है. वहीं रिकवरी रेट के बढ़ने पर भी जिले को रेड से ऑरेंज और ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों के 63 मामलों में से 35 स्वस्थ हो चुके हैं. और 25 का इलाज अभी चल रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट को देखते हुए गुरुग्राम को ऑरेंज जॉन की श्रेणी में डाला गया है.

गुरुग्राम को ऑरेंज जॉन में शामिल किए जाने के बाद से सभी को इस बाद का इंतजार है कि गुरुग्राम वासियों को क्या कुछ राहत दी जाएगी. वहीं जिला प्रशासन अभी प्रदेश सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद ही गुरुग्राम की गतिविधियों पर आदेश जारी होंगे.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले औरेंज जोन में शामिल

बता दें कि गुरुग्राम उद्योग क्षेत्र होने के कारण पहले ही यहां पर 513 औद्योगिक इकाइयों को शुरू करने की अनुमति दे दी है. साथ ही 72 कंस्ट्रक्शन साइट्स को भी अनुमति दी गई है.फिलहाल सभी को राहत का इंतजार है.

Last Updated : May 2, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details