चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में गुरुग्राम को ऑरेंज जोन में रखा है. लेकिन यहां लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली से लगा गुरुग्राम प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला है. यहां कुल संक्रमितों को संख्या 220 हो गई है. एक्टिव के 107 हैं. बीते 24 घंटे में दो पुलिसकर्मी सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 114 मरीज ठीक भी हुए हैं.
गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों के भीतर दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों सिपाही के संपर्क में आए 50 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया है. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दिल्ली के कारण कोरोना का प्रकोप!
गुरुग्राम में कोरोना का प्रकोप दिल्ली से सटे होने की वजह से ज्यादा है. साथ ही अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. अब गुरुग्राम में ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही में 35 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां पर सरकार की ओर से जारी हिदायतों के आधार पर ही छूट दी जा रही है.