हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: हाउस टैक्स वसूली का काम जारी, 31 जुलाई तक 10% तक की छूट - गुरुग्राम

गुरुग्राम नगर निगम ने ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की है जिन्होंने नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं भरा है. वहीं विभाग ने ये साफ कर दिया था कि टैक्स भरने के लिए लोगों को छूट भी दी जा रही है.

गुरुग्राम नगर निगम

By

Published : Jun 8, 2019, 9:48 PM IST

गुरुग्राम:नगर निगम की तरफ से हाउस टैक्स वसूली का काम जारी है. जिन लोगों ने टैक्स नहीं भरा है उनसे टैक्स वसूलने के लिए निगम की तरफ से छूट भी दी जा रही है, लेकिन इस बीच अब निगम ने सख्ती बरतते हुए करीब 19 करोड़ रुपए वसूल किए हैं. वहीं निगम का टारगेट इस महीने 100 करोड़ रुपए वसूल करने का है.

सूची तैयार

गुरुग्राम नगर निगम ने ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की हुई है जिन्होंने नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं भरा है. वहीं विभाग ने ये साफ कर दिया था कि टैक्स भरने के लिए लोगों को छूट भी दी जा रही है. जो पिछला टैक्स एक साथ भरेगा उसको 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. वहीं अप्रैल महीने से लेकर अब तक 31 हजार लोगों ने टैक्स भरा है जिसकी एवज में निगम ने लोगों से करीब 19 करोड़ रुपए वसूल किए हैं. वहीं निगम का दावा है कि इस महीने के अंत तक करीब 100 करोड़ रुपए की वसूली टैक्स के रूप में कर ली जायेगी.

नहीं भरा टैक्स तो होगी कर्रवाई

गुरुग्राम में पिछले साल टैक्स नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ निगम ने प्लान तैयार किया था. उसी के आधार पर सभी जोन में कार्रवाई की गई. जिन लोगों ने टैक्स नहीं दिया उनकी इमारत को सील किया गया और कुछ इमारत को सील करने के बाद नीलाम भी किया गया. इससे साफ है कि अब निगम का ये प्लान उन लोगों के लिए खतरनाक है जो निगम की टैक्स चोरी कर बचना चाहते हैं. वहीं निगम के अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि इसको लेकर टीम भी गठित की गई है जो समय-समय पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details