हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे रहेंगे बीमारियों से दूर, स्वास्थ्य विभाग ने चलाई मुहिम

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की तरफ से स्पेशल इम्यूनाइजेशन ड्राइव चलाई गई है. जिसमें एक वैन में सभी प्रकार के टीके रहेंगे. इस वैन के जरिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 135 जगहों पर जाकर छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाएगी.

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे रहेंगे बीमारियों से दूर

By

Published : Sep 20, 2019, 7:20 PM IST

गुरुग्राम:स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने एक मुहिम शुरू की है. इस अभियान के तहत बच्चों को टीके लगाए जाएंगे ताकि उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके. इसके लिए ऐसे इलाकों को चुना गया है, जहां बच्चों को ये टीके नहीं लगे हैं.

स्पेशल इम्यूनाइजेशन ड्राइव के जरिए बच्चों को लगेंगे टीके
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की तरफ से स्पेशल इम्यूनाइजेशन ड्राइव चलाई गई है. इस ड्राइव के माध्यम से झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को दवा देने के साथ-साथ टीके लगाए जाएंगे.

वीडियो पर क्लिक कर देखें कि स्वास्थ्य विभाग ने क्या मुहिम चलाई है

सीएमओ ऑफिस से वैन को दिखाई गई हरी झंडी
सीएमओ ऑफिस से इस वैन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है. इस मौके पर सीविल सर्जन और नगर निगम के सीएमओ मौजूद थे. ये वैन पूरे एक महीने तक जगह-जगह घूमेगी. इस वैन में 5 सदस्यीय टीम है जो कंस्ट्रक्शन साइट और झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर लोगों में जागरूकता फैलाएगी.

ये भी पढ़ें: नूंह को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जिला उपायुक्त ने चलाया विशेष अभियान

135 जगहों को किया गया निश्चित
इस अभियान के तहत 135 जगहों को निश्चित किया गया. नगर निगम सीएमओ की माने तो ये बच्चे ऐसे हैं जिन्हें स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाती हैं. जिसके चलते इस मुहिम को शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details