गुरुग्राम :साइबर सिटी गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 में अंसल बिल्डर द्वारा लाइसेंस रिन्यू न कराने से बिल्डर्स की परेशानियां बढ़ती जा रही है. वहीं रजिस्ट्री न होने से सुशांत लोक-2 एरिया की रजिस्ट्री डीटीपी विभाग व रेवेन्यू विभाग द्वारा बंद कर दी (DTP department in gurugram) गई जिससे आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. गुरुग्राम के लघु सचिवालय में होम डेवलपर्स एंड प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव (Gurugram Home Developers And Plot Holders Association) ने गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव से मुलाकात की. इस दौरान होम डेवलपर्स एंड प्लाट होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि रजिस्ट्री बंद करना कोई हल नहीं है.
उन्होंने कहा कि अंसल बिल्डर (Ansal builder in gurugram) द्वारा लाइसेंस रिन्यू नहीं कराया गया है जिसके चलते आम लोगों की रजिस्ट्री विभाग ने बंद कर दी (Registry Department in Gurugram) है. गुरुग्राम निवासी आशीष गुप्ता का कहना है कि यदि आम आदमी को इस तरह से परेशान करके समाधान हो जाएगा तो सभी बिल्डर फिर ऐसा ही करेंगे. यह गलत सिस्टम है जो कसूरवार हैं उसी को इसका दंड मिलना चाहिए अंसल की प्रॉपर्टी जब्त कर उससे पैसा वसूलना चाहिए.