गुरुग्राम: चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी यूसी वेब के खिलाफ पूर्व असोसिएट डायरेक्टर ने गुरुग्राम कोर्ट में याचिका दायर की है. आरोप है कि वेबसाइट पर चलाई गई फेक न्यूज का विरोध किया तो कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया. याचिका पर संज्ञान लेते हुए सिविल जज जूनियर डिविजन सोनिया श्योकंद की कोर्ट ने अली बाबा और फाउंडर जैक मा को नोटिस जारी किया है.
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारत सरकार की ओर से प्रतिबंधित की गई चीन की 59 मोबाइल ऐप में अली बाबा ग्रुप की यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर ऐप भी शामिल है. अली बाबा ग्रुप की कंपनी यूसी वेब के गुरुग्राम ऑफिस में जुलाई 2017 तक असोसिएट डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके पुष्पेंद्र सिंह परमार की ओर से उनके वकील अतुल अहलावत ने ये याचिका दायर की है.
12 लोगों को समन जारी
याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि कंपनी चीन विरोधी कंटेंट को सेंसर करने के लिए संवेदनशील शब्दों का इस्तेमाल करती थी. इसके ऐप यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल मचाने के लिए फेक न्यूज फैलाते हैं. कोर्ट ने कुल 12 लोगों को समन जारी कर 29 जुलाई तक खुद या वकील के जरिए पेश होने के निर्देश दिए हैं.