गुरुग्राम: कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के आरोप में कांग्रेस के तेजबीर मायना के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी आईटी सेल ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी थी. आरोप है कि बीते दिनों रोहतक में बीजेपी की बैठक हुई थी. जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने अपने फेसबुक पर फेक न्यूज शेयर की थी.
गुरुग्राम में कांग्रेस नेता के खिलाफ साइबर पुलिस ने किया मामला दर्ज - गुरुग्राम कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
गुरुग्राम में सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के आरोप में साइबर पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी आईटी सेल ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को दी थी.
बता दें कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए इनफॉर्मेशन एक्ट यानी आईटी एक्ट बनाया गया है. इसके तहत अगर आप फेसबुक, ट्विटर, टिक टॉक, शेयर चैट, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक, भड़काऊ या फिर अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाला पोस्ट, वीडियो और फिर तस्वीर शेयर करते हैं तो वो क्राइम हैं. इसको लेकर आपको जेल जाना पड़ सकता है. साथ ही जुर्माना देना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर कोरोना इफेक्ट: कृष्ण जन्मोत्सव पर कुरुक्षेत्र के मंदिरों में पसरा सन्नाटा
TAGGED:
gurugram social media news