गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम के बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल से ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी चुनाव से पहले अपनी तैयारियों पर बात की.
गुरुग्राम में बेरोजगारी नहीं है- उमेश अग्रवाल
गुरुग्राम से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने विपक्ष के बेरोजगारी वाले मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का ये आरोप गलत है. हरियाणा में हैपनिंग हरियाणा कार्यक्रम बीजेपी सरकार ने शुरू किया. उमेश अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा में पूरे देश से लोग रोजगार की तलाश में आते हैं और हरियाणा में रोजगार के पूरे अवसर हैं और गुरुग्राम के निवासियों को तो रोजगार की कोई समस्या ही नहीं है.
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर अजीब बयान
विधायक उमेश अग्रवाल ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आई मंदी पर अजीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री तक ने प्रदूषण न फैलाने वाले यातायात के साधनों पर जोर देने के लिए कहा है. इसलिए लोग सोलर गाड़ियों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ध्यान दे रहे हैं. उमेश अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने ओला और उबर को मारुति की मंदी का जिम्मेदार ठहराया था. उमेश अग्रवाल ने कहा कि लोग इसीलिए डीजल से चलने वाली गाड़ियां नहीं खरीद रहे क्योंकि ये प्रदूषण फैलाती हैं.