हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: फोर्टिस हॉस्पिटल में कार्यरत युवती ने मैनेजर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप - गुरुग्राम फोर्टिस हॉस्पिटल युवती छेड़छाड़

गुरुग्राम में फोर्टिस हॉस्पिटल में कार्यरत युवती ने हॉस्पिटल के मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि मैनेजर ने उससे कई बार छेड़छाड़ की है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

fortis hospital Molestation gurugram
fortis hospital Molestation gurugram

By

Published : Jun 18, 2020, 9:57 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी से लड़कियों और महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फोर्टिस हॉस्पिटल से सामने आया है. अस्पताल में काम करने वाली एक युवती ने हॉस्पिटल मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि मैनेजर ने कई बार युवती के साथ ऐसी हरकत की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सुशांत लोक थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया कि युवती के आरोपों की जांच की जा रही है, इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, मूल रूप से अमेठी की निवासी 25 वर्षीय युवती बीते काफी समय से फोर्टिस अस्पताल में नौकरी कर रही है. युवती का कहना है कि कुछ समय से अस्पताल में उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का गुरुग्राम पुलिस ने किया भंडाफोड़

हॉस्पिटल का मैनेजर उसे बहाने से छूने की कोशिश करता रहता है, जिसका विरोध जताने पर भी आरोपी ने अपनी हरकतें बन्द नहीं की. युवती का आरोप है कि दो दिन पहले भी आरोपी ने उसे काम के बहाने हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास बुलाकर छेड़छाड़ की थी. तंग आकर युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details