गुरुग्राम: साइबर सिटी से लड़कियों और महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फोर्टिस हॉस्पिटल से सामने आया है. अस्पताल में काम करने वाली एक युवती ने हॉस्पिटल मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि मैनेजर ने कई बार युवती के साथ ऐसी हरकत की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सुशांत लोक थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया कि युवती के आरोपों की जांच की जा रही है, इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, मूल रूप से अमेठी की निवासी 25 वर्षीय युवती बीते काफी समय से फोर्टिस अस्पताल में नौकरी कर रही है. युवती का कहना है कि कुछ समय से अस्पताल में उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी.