हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में स्पा सेंटर में नौकरी देकर नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया मामला - FIR against spa owner in Gurugram

साइबर सिटी गुरुग्राम के मॉल में स्थित एक स्पा सेंटर में नौकरी देकर 14 वर्षीय नाबालिग युवती से गैंगरेप, मारपीट और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुरुग्राम के स्पा में गैंगरेप
गुरुग्राम के स्पा में गैंगरेप

By

Published : Sep 16, 2022, 9:43 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम की ये घटना झकझोर देने वाली है. स्पा सेंटर में नौकरी दिलाने के बहानेनाबालिग लड़की के साथ काफी दिनों तक गैंगरेप (gang rape in gurugram) होता रहा. पीड़ित नाबालिग ने बताया कि हर रोज उसे 10 से 15 लोग अपनी हवश का शिकार बनाते थे. फिलहाल, महिला थाने में स्पा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित की उम्र 14 साल बताई जा रही है. लड़की एक स्पा में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी (gang rape in spa in gurugram) करती थी. पीड़ित नाबालिग ने जब अपनी आपबीती बताई तो सभी के होश उड़ गए. पीड़िता ने बताया कि वह हर रोज गैंगरेप का शिकार हुआ करती थी. तकरीबन 10 से 15 लोग उसे अपनी हवश का शिकार बनाते थे. पीड़िता स्पा में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी.

पीड़ित दिल्ली की रहने वाली है. 14 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि अगस्त में उसको एक लड़की मिली थी. जिसने गुरुग्राम के सोहना रोड पर एक मॉल में स्पा सेंटर में रिशेपनिस्ट की नौकरी दिलवाई थी. आरोप है कि स्पा सेंटर में पहले ही दिन मसाज के लिए आए एक युवक के साथ पीड़िता को जबरदस्ती अंदर कमरे में उसके साथ जाने के लिए बोला गया. जब युवती ने मना किया तो उन्होंने कहा कि काम करना पड़ेगा.

ऐसे में युवती कमरे में गई और कुछ देर बाद बाहर आकर बोली कि वह कल से काम पर नहीं आएगी. जिसके बाद स्पा सेंटर में मौजूद युवक ने उसकी अश्लील वीडियो को दिखा कर उसे वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद युवती का आरोप है को उसके साथ गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details