गुरुग्राम: जिले में लॉकडाउन के दौरान ठगी का मामला सामने आया है. बता दें कि गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल ले जाने के नाम पर कुछ प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के बजघेरा थाना क्षेत्र में देर रात एक बस में सवारी बैठाई जा रही थी.
इस दौरान पुलिस वैन मौके पर पहुंची और सवारियों को बस से नीचे उतारने के बाद बस चालक से परमिशन दिखाने को कहा लेकिन बस चालक परमिशन नहीं दिखा सका और बस लेकर फरार हो गया. जिसके बाद बजघेरा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मूल निवासी महाबुल हक ने उन्हें एक शिकायत दी है. पीड़ित का कहना है कि आजाद अली, सुल्तान अली नामक शख्स ने उन्हें बताया था कि पश्चिम बंगाल के लिए एक बस जाने वाली है और बस मालिक ही सवारियों की परमिशन भी लेता है. जिसके बाद वो बस से घर जाने के लिए तैयार हो गए.