हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: दोस्त को दोस्त ने दिया धोखा, चलाने के लिए मांगी लैंड क्रूजर कार बेची - दोस्त कार बेची गुरुग्राम

गुरुग्राम में एक दोस्त को अपने दोस्त पर भरोसा करना महंगा पड़ गया. युवक से दोस्त ने कार चलाने के लिए मांगी. लेकिन दोस्त ने कार वापस करने के बजाय उसे बेच दिया.

fraud with friend in gurugram
fraud with friend in gurugram

By

Published : Jun 30, 2020, 10:49 PM IST

गुरुग्राम: शहर के ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त से मांगी कार को ही बेच दिया. ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले अंकित को अपने दोस्त पर भरोसा करना महंगा पड़ गया. अंकित के दोस्त ने लैंड क्रूजर कार चलाने के लिए मांगी और बेच दी. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है,

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 14 ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी निवासी अंकित यादव के पास लैंड क्रूजर कार थी. मार्च के महीने में अंकित का दोस्त नवीन पाल यादव कार चलाने के लिए उससे मांग कर ले गया था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी दोस्त ने उसकी कार वापस नहीं की.

जिसके बाद अंकित ने अपनी कार वापस लेने के लिए अपने दोस्त नवीन पाल यादव को फोन किया लेकिन नवीन ने फोन नहीं उठाया. कई दिनों तक ऐसा ही चलने पर युवक को शक हुआ और उसने अपने स्तर पर पता किया तो वे हैरान रह गया. उसे पता चला कि उनके दोस्त ने उसकी कार किसी को बेच दी है.

फिलहाल अंकित ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 14 थाने में मामला दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कार को बरामद कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ PGI में कोरोना से ठीक हुए मरीज डोनेट नहीं कर रहे प्लाज्मा, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details