हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक इनोवा पर पलटा, चार लोगों की मौके पर मौत - गुरुग्राम में सड़क हादसा

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भीषण सड़क हादसे में एक लड़की समते 4 लोगों की मौत हो (Gurugram Road accident) गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. उदयपुर से घूम कर वापिस लौट रहे इनोवा सवार युवक व युवतियां पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक लड़की और तीन लड़कों की मौके पर मौत हो गई.

Road Accident In Gurugram
गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक इनोवा पर पलटा, चार लोगों की मौके पर मौत

By

Published : Aug 16, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 6:17 AM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसे में एक लड़की समेत 4 की मौत हो (Road Accident In Gurugram) गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे गए. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. ये सभी राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Of Rajasthan) से घूम कर वापस लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि देर रात तकरीबन 1 बजकर 45 मिनट पर थाना बिलासपुर गुरुग्राम (Bilaspur Police Station Gurugram) को सूचना मिली कि एक तेजरफ्तार ट्रक सड़क पर जा रही इनोवा गाड़ी पर पलट गई है. घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने पाया कि कार बुरी तरह से ट्रक से दबी हुई थी. पुलिस ने आनन-फानन में कार में फंसे लोगों को निकाला लेकिन तब तक उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है.

पुलिस का कहना है कि इनोवा गाड़ी में चालक सहित सवार कुल 6 व्यक्ति जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. सिंधवाली कट के नजदीक दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे (मक्के की बोरियों से भरा) एक ट्राला हाइवे का डिवाइडर क्रॉस करके इनोवा गाड़ी के ऊपर पलट गया. इनोवा में सवार युवती सहित 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क दुर्घटना में इनोवा में सवार सभी व्यक्ति नोएडा में नौकरी करते थे. सभी की उम्र 22-25 साल के बीच है. मृतकों की पहचान दीपक, आदर्श कुमार, मुस्कान व कुमार पुजीत के रूप में हुई. ये सभी उदयपुर से नोएडा जा रहे थे.️ पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसके गिरफ्तार होने पर ही दुर्घटना की असली वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल हादसे में जान गंवाने और घायल लोगों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details