गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के क्लबों में आने वालों के साथ बाउंसरों की गुडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे (BOUNCERS HOOLIGANISM IN GURUGRAM) हैं. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि आए दिन बाउंसर क्लब में आने वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते 14 अगस्त को फ्रिक्शन क्लब गुरुग्राम (Friction Club Gurugram) में सेना के एक जवान और उसके दो भाई के साथ मारपीट की (Army Man Among 3 Thrashed by Bouncers) गई. इस मामले में पुलिस ने 4 बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बाउंसरों से पूछताछ में जुटी हुई है.
बाउंसरों के पिटाई से घायल हुए सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम तीनों भाई रविवार रात फ्रिक्शन क्लब गुरुग्राम में पार्टी करने गए थे. रात को लगभग सवा ग्यारह बजे उन्होंने फ्रिक्शन क्लब गुरुग्राम में एंट्री की. इसके करीब बीस मिनट बाद क्लब वालों ने म्यूजिक बंद कर दिया. इस पर अनिल ने एक बाउंसर से संगीत बजाने का अनुरोध किया.
बेरहमी से की पिटाई- आरोप है कि फ्रिक्शन क्लब में तैनात बाउंसरों ने तीनों भाइयों को पीटना शुरू कर (Army Man Among 3 Thrashed by Bouncers) दिया. तीनों कहते रहे कि हम आर्मी एयरफोर्स से हैं.. भाई हमें न मारो. बावजूद इसके बाउंसर्स ने एक न सुनी और तीन भाइयो को बेरहमी से पीटते रहे. इसी बीच एक ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी.पब बार मे सेना कर्मियों के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और मारपीट करने वाले 4 बाउंसरों को हिरासत में ले लिया.